सारब्रूकन (जर्मनी), 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी गड्डे ऋत्विका शिवानी ने बिटबर्गर बैडमिंटन ओपन की जीत के साथ शुरुआत की है, हालांकि एक अन्य महिला खिलाड़ी तन्वी लाड को पहले ही दौर में हार मिली है।
बुधवार के हुए महिला एकल वर्ग के पहले दौर में विश्व की 54वीं वरीयता प्राप्त शिवानी ने नीदरलैंड्स की सोराया डे विश्च इजबेर्जेन को एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-13 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।
शिवानी ने 27 मिनट से भी कम समय में यह मैच जीत लिया।
अपनी इस जीत के साथ शिवानी ने 2012 में डच जूनियर टूर्नामेंट में सोराया से मिली हार का बदला भी ले लिया। शिवानी को दूसरे दौर में गुरुवार को टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से भिड़ना है।
महिला एकल वर्ग में ही हुए एक अन्य मुकाबले में तन्वी को नीदरलैंड्स की गेल माहुलेते से हारकर बाहर होना पड़ा।
माहुलेते ने विश्व की 64वीं वरीयता प्राप्त तन्वी को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-17 से हराया।