बांदा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाने के कटरा गांव में शनिवार को एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने नरैनी कस्बे के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र गुरुवार को बताया कि नरैनी कस्बे का रहने वाला मोहम्मद कैश उर्फ कल्लू को कल उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, “उसने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि कालिंजर कस्बे में उसकी गैस की दुकान है, जहां लड़की का आना-जाना था। घटना के दिन उसने रेनू (14) को बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद राज खुलने के भय से पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।”
एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की निशानदेही पर मौका-ए-वारदात से पत्थर भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।