होडोनिन (चेक गणराज्य), 16 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के मानव ठक्कर और मानुश शाह ने चेक जूनियर एंड कैडेट ओपन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। यह टूर्नामेंट आईटीटीएफ-2018 प्रीमियर जूनियर सर्किट का है।
दूसरी वरीय इस जोड़ी ने पुरुष युगल के शुरुआती दौरों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में चीन के यिंगबिन झु तथा हेयी यू की जोड़ी से 3-1 से हार गए।
पहले गेम में भारतीय जोड़ी के पास अच्छा मौका था, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके और गेम हार गए। चीनी जोड़ी ने दूसरा गेम भी आसानी से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई और इसे जीतते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन चीन की जोड़ी ने आखिरी राउंड में 13-11 से भारतीय जोड़ी को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।