बार्सिलोना (स्पेन), 18 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने कोपा डेल रे के पहले चरण में 1-2 से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे लेग में गुरुवार रात यहां लेवांते को 3-0 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बार्सिलोना 4-2 के कुल स्कोर के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश करने में कामयाब रही।
कैम्प नोउ में खेले गए दूसरे चरण के मैच में बार्सिलोना शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया और 69 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेला।
फ्रांस के युवा विंगर ओउस्मान डेम्बेले ने इस मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और पहला गोल किया। 30वें मिनट में मेहमान टीम के खिलाड़ी एरिक काबाको ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गेंद को क्लियर करने का प्रयास किया लेकिन गेंद डेम्बेले के पांव से लगकर गोल में चली गई।
इसके एक मिनट बाद डेम्बेले ने फिर आक्रमण किया और बार्सिलोनो की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरा हाफ भी मेजबान टीम के नाम रहा। मैच का तीसरा और अंतिम गोल अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने किया। यह पिछले पांच मैचों मे मेसी का सातवां गोल है।
मैच के 54वें मिनट में डेम्बेले ने क्रॉस दिया और मेसी गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।
बार्सिलाना ने इस मैच में 13 बार मेहमान टीम के गोल पर हमला किया।