नई दिल्ली :गणतंत्र दिवस परेड में महिला दल अगली पीढ़ी को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली महिला सैनिकों और अधिकारियों का दल महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर सामने आया है. इनका प्रदर्शन शक्ति, शौर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड और फ्लाई-पास्ट में महिला भारतीय वायु सेना कर्मियों की भागीदारी अगली पीढ़ी की महिलाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी. इसके साथ ही यह भी कहा कि हमारी क्षमताएं बढ़ रही हैं, हमारा कद बहुत ऊंचा है और हमारी हर शाखा में महिला अधिकारी तैनात हैं. इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना कई क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का जोरदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट में हिस्सा लेने वाली 16 महिला पायलट भी शामिल हैं.
यह दल युवा लड़कियों और महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है और यह उन्हें दिखाता है कि महिलाएं भी सेना में सफल हो सकती हैं. यह दल देश में महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. महिलाएं हर क्षेत्र में सफल हो सकती हैं, यहां तक कि सेना में भी. जाति, धर्म और लिंग में बिना भेदभाव के महिलाओं को देश की सेवा करने का मौका दिया जाता है.