मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के मार्क डेविस ने चार बार के विश्व चैम्पियन और अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्कॉटलैंड के जॉन हिगिंस को शुक्रवार को 4-0 से हराकर 300,000 पाउंड्स इनामी राशि वाले इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में वह थाईलैंड के थेपचाइया उन-नूह से खेलेंगे।
मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के मार्क डेविस ने चार बार के विश्व चैम्पियन और अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्कॉटलैंड के जॉन हिगिंस को शुक्रवार को 4-0 से हराकर 300,000 पाउंड्स इनामी राशि वाले इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में वह थाईलैंड के थेपचाइया उन-नूह से खेलेंगे।
हिंगिस के खिलाफ हुए पिछले दस मैचों में डेविस की यह लगातार छठी जीत है। उन-नूह ने वेल्श के जेमी जोंस को 4-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बहरहाल, डेविस के खिलाफ हिगिंस अपने लय में नहीं दिखे। तीसरे फ्रेम में वह जरूर जीत के करीब आते दिखे लेकिन डेविस यहां 33 के ब्रेक के साथ 3-0 से बढ़त कायम रखने में कामयाब रहे।
दूसरी ओर, बैंकॉक के उन-नूह को पहले फ्रेम में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हालांकि उन-नूह ने वापसी की और तीसरे फ्रेम में एक समय 56 अंकों की बढ़त बना चुके जोंस को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
जीत के बाद उन-नूह ने कहा, “इंडियन स्नूकर जैसे बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना निश्चित ही मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।”
गौरतलब है कि फिलहाल 61वें पायदान पर काबिज उन-नूह ने बुधवार को पहले दौर में मौजूदा चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान के खिलाड़ी डिंग जुनहुई को हराया था।