Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में संगकारा व डिविलियर्स पर होगा दारोमदार | dharmpath.com

Friday , 16 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में संगकारा व डिविलियर्स पर होगा दारोमदार

विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में संगकारा व डिविलियर्स पर होगा दारोमदार

सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आमने-सामने होंगी तो यह टीमों के स्तर से अलग जाकर अब्राहम डिविलियर्स और कुमार संगकारा के बीच भी एक दिलचस्प मुकाबला साबित होगा।

दोनों इस विश्व कप में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। संगकारा छह मैचों में 496 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इसमें संगकारा द्वारा लगाए गए लगातार चार शतक भी हैं जो कि एक रिकार्ड है। डिविलियर्स के नाम 417 रन हैं और वह तीसरे पायदान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। किसी विश्व कप में दो बार 400 से ज्यादा रन बनाना भी एक नया कीर्तिमान रहा। इसी टीम को हालांकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और विश्व कप में यह भी पहली बार हुआ।

बहरहाल, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरा है लेकिन हर बार अहम मौकों पर चूक जाना टीम की आदत रही है।

वैसे, दक्षिण अफ्रीका के पास बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अच्छी फौज है। मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन की तेज गेंदबाजी किसी भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का माद्दा रखती है। मोर्कल अब तक टूर्नामेंट में 13 जबकि स्टेन नौ विकेट झटक चुके हैं। साथ ही स्पिन गेंदबाजी के तौर पर इमरान ताहिर भी बेहद सफल साबित हुए हैं और 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

दूसरी ओर, धीमी शुरुआत के बाद अपने रंग में लौट चुकी 1996 की विश्व चैम्पियन श्रीलंकाई टीम बहुत हद तक बल्लेबाजी में संगकारा पर निर्भर होगी। वैसे, तिलकरत्ने दिलाशान भी विश्व कप में अब तक दो शतक लगा चुके हैं और 402 रनों के साथ बल्लेबाजो की सूची में चौथे पायदान पर हैं।

माहेला जयवर्धने हालांकि अब भी संघर्ष करते नजर आए हैं। संगकारा की तरह यह संभवत: उनका भी आखिरी विश्व कप है और ऐसे में वह भी अपने करियर को एक यादगार समापन देने की कोशिश करेंगे।

गेंदबाजी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सहित लसिथ मलिंगा पर दारोमदार होगा। मलिंगा अब तक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के लिए हालांकि फिर भी गेंदबाजी एक कमजोर पक्ष है। मलिंगा के अलावा और कोई गेंदबाज शीर्ष-15 में शामिल नहीं है।

दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें दो में दक्षिण अफ्रीका और एक में श्रीलंका विजयी रहा है। एक मैच टाइ रहा है।

इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से स्टार स्पोर्ट्स के 1, 2 और 3 चैनलों पर होगा।

टीम (संभावित):

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।

विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में संगकारा व डिविलियर्स पर होगा दारोमदार Reviewed by on . सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आमने-सामने होंगी तो यह सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आमने-सामने होंगी तो यह Rating:
scroll to top