पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सोमवार को उस समय भड़क उठे जब सदन में कार्यवाही के दौरान एक विधायक के मोबाइल फोन की घंटी बज गई। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो सदन में मोबाइल पर पाबंदी लगाने पर विचार करना पड़ेगा।
बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक महेन्द्र बैठा के मोबाइल की घंटी बज गई। इसकी आवाज दूसरों को भी सुनाई पड़ने लगी। इस घटना पर विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गए।
उन्होंने कहा, “सदन की कार्यवाही के दौरान अगर आप लोग अपने मोबाइल फोन का उपयोग बंद नहीं करेंगे, तो सदन के अंदर इस पर रोक लगाने पर विचार किया जाएगा।”
अध्यक्ष ने कहा, “मोबाइल की घंटी बजने का मतलब है कि आप सदन की कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि यह स्थान मोबाइल फोन के उपयोग करने की नहीं है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी थी।