Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दिल्ली : मामूली झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (लीड-2) | dharmpath.com

Sunday , 18 May 2025

Home » भारत » दिल्ली : मामूली झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (लीड-2)

दिल्ली : मामूली झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (लीड-2)

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में यातायात के कारण सड़क पर जगह को लेकर उपजे विवाद ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति की जान ले ली। पांच लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसके बेटों ने पुलिस से अपने पिता को बचाने के लिए मदद मांगी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। वह 38 साल का था और पूर्वी दिल्ली के आई.पी. स्टेट इलाके में रहता था। उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वह रविवार की रात अपने दोनों बेटों के साथ एक पारिवारिक समारोह से मोटरसाइकिल द्वारा लौट रहा था। तभी दरियागंज में तुर्कमान गेट के पास उसकी मोटरसाइकिल में एक कार चालक ने टक्कर मार दी।

घटना रविवार रात 11.30 बजे के आसपास हुई। शाहनवाज माता सुंदरी रोड पर बिजली की दुकान चलाता था। जबकि उसके माता पिता तुर्कमान गेट के पास पुराने घर में रहते हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस .बस्सी ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बस्सी ने कहा, “पांच लोगों ने पीट-पीटकर शाहनवाज की हत्या कर दी। आरोपियों में से एक मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी के चार लोगों की तलाशी जारी है।”

उन्होंने कहा कि सभी पांचों आरोपी स्थानीय बिल्डर हैं।

शाहनवाज की मां नूरजहां ने आईएएनएस से कहा, “झगड़े को देखते हुए मेरे पोते फहाद (13) और कैफ (9) सड़क के उस पार पुलिस चौकी की ओर गए और वहां पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों से अपने पिता को बचाने की अपील की। हालांकि उनकी सहायता के लिए कोई नहीं आया।”

उन्होंने कहा, “किसी प्रकार की सहायता न मिलने पर वे मेरे पास आए और कहा कि अब्बू की किसी से लड़ाई हो गई है।”

जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, काफी देर हो चुकी थी। परिजन सड़क पर पड़े शाहनवाज को पास के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पीड़ित के परिजनों का हालांकि कहना है कि वसीम मुख्य आरोपी नहीं है।

पीड़ित के चाचा सुजाउद्दीन ने आईएएनएस से कहा, “पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तार कर कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी पांच लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी चाहता हूं जो वास्तव में मेरे भतीजे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।”

मृतक के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने रविवार रात को ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामले की लचर जांच को लेकर घटनास्थल पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया और कुछ वाहनों में तोड़-फोड़ की, जिससे इलाके में यातायात बाधित हुआ। उन्होंने सोमवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारियों ने आसपास की सड़कों पर जाम लगाया।

वे अपने हाथों में एक पोस्टर लिए थे जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आरोपियों के चेहरे भी बने थे।

सुजाउद्दीन और अन्य रिश्तेदारों के मुताबिक आरोपियों का स्थानीय रूप से दबदबा है और वे 18 भाई हैं।

पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के तौर पर बादशाह खान, जमालुद्दीन शेख, कमालुद्दीन, शफीक शेख, निजामुद्दीन शेख और हाजी जलालुद्दीन का नाम लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जिस कार से शाहनवाज की मोटरसाइकिल टकराई थी, उसमें चार-पांच व्यक्ति सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक ने शाहनवाज से उसकी मोटरसाइकिल किनारे करने को कहा, लेकिन शाहनवाज ने कहा कि भीड़ ज्यादा होने के कारण अपना वाहन किनारे नहीं कर सकता। इसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई।

बहसबाजी तेज होने के बाद कार में सवार लोगों ने शाहनवाज को बुरी तरह पीट दिया।

शाहनवाज के परिवार में 33 वर्षीय पत्नी फरजाना और दो बेटे और एक पांच साल की बेटी है।

दिल्ली : मामूली झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (लीड-2) Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में यातायात के कारण सड़क पर जगह को लेकर उपजे विवाद ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति की जान ले ली। पांच लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत् नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में यातायात के कारण सड़क पर जगह को लेकर उपजे विवाद ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति की जान ले ली। पांच लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत् Rating:
scroll to top