नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम हॉक्स बे कप में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 11 अप्रैल को चीन के खिलाफ खेलना है।
टीम की डिफेंडर सुशीला चानू ने कहा, “हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं लेकिन इस सच से भी वाकिफ हैं कि हमें टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और चीन जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है।”
चानू के अनुसार टीम का पूरा ध्यान फिलहाल चीन के साथ होने वाले पहले मुकाबले पर है।
चानू ने कहा, “चीन एक मजबूत टीम है लेकिन हम जीत को लेकर सकारात्मक हैं। हमारी कोशिश शुरुआत में मौके हासिल करने और उन्हें गोल में बदलने की होगी। इससे प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी।”
हॉक्स बे कप 11 से 19 अप्रैल के बीच खेला जाना है और इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।