रायपुर, 28 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के एथलीटों ने तीसरे साउथ एशियन चैंपियनशिपमें अकेले 15 पदकों पर कब्जा जमाया और 50 स्वर्ण, 50 रजत, 25 कांस्य पदक के साथ भारतीय टीम लगातार तीसरे साल ओवरऑल चैंपियन रही।
भूटान की मेजबानी में हुई चैंपियनशिप के आखिरी दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ के राजदीप सिंह हरगोत्रा, अभिजीत, ऋतिक और हिमांशु की चौकड़ी ने डबल डच फ्री स्टाइल में सोना जीता। वहीं विशाल, दिव्यांश, जोरावर और सूरज पांडे ने डबल डच स्पीड रिले में स्वर्ण पर कब्जा किया।
मेजबान भूटान 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
भारतीय एथलेटिक्स संघ के महासचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।