नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में बुधवार को ललित मोदी मुद्दे पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा और कहा कि वह इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जवाब सुनने के लिए तैयार नहीं है, जो स्वयं मामले में संलिप्त हैं।
लोकसभा में ललित प्रकरण पर चर्चा की शुरुआत सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। यह चर्चा कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव के तहत हो रही है।
खड़गे ने चर्चा के दौरान कहा, “केवल प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जवाब दे सकते हैं, क्योंकि मंत्री स्वयं मामले में संलिप्त हैं.. यदि वह जवाब देती हैं तो यह समाधान नहीं होगा। जिस तरह विदेश मंत्री ने एक भगोड़े की मदद की, यदि हम उस पर चर्चा कराना चाहते हैं तो इस पर प्रधानमंत्री को बोलना होगा। केवल वही कार्रवाई कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ही मंत्रियों को नियुक्ति करने का अधिकार रखते हैं। जिस मंत्री के खिलाफ आरोप लगे हों, वही जवाब दे तो इसका कोई अर्थ नहीं रह जाता। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री जवाब दें और कार्रवाई करें।”
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री केवल रेडियो या टेलीविजन पर बोलना चाहते हैं। उन्हें यहां बुलाइए.. वह इस मुद्दे पर अपने विचार रखें।”
इससे पहले खड़गे ने कहा कि मुद्दे पर चर्चा शुरू करने को लेकर सरकार ने जो चिंता अब दिखाई है, यदि वही पहले दिखाई होती तो बहुत-सी परेशानियों से बचा जा सकता था।
उन्होंने कहा, “यदि संसद में मौजूदा हालात के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह सरकार और प्रधानमंत्री हैं। मैं अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं।”