Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में 16 पर्यटक लापता

चीन में 16 पर्यटक लापता

जिनशियू काउंटी प्रशासन को सोमवार रात लगभग 8.20 बजे पर्यटकों के लापता होने की खबर मिली।

लापता पर्यटक अधिकतर लिउझू और हेची शहरों से हैं, जो दो अक्टूबर को चांगते प्राकृतिक अभ्यारण्य पहुंचे थे।

लापता पर्यटकों में से एक ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वे अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से शिविर स्थल में फंस गए हैं और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है।

तूफान मूजिगे की वजह से काउंटी में भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से बचाव अभियान बाधित हुआ है। मूजिगे ने चार अक्टूबर को चीन में दस्तक दी थी।

चीन में 16 पर्यटक लापता Reviewed by on . जिनशियू काउंटी प्रशासन को सोमवार रात लगभग 8.20 बजे पर्यटकों के लापता होने की खबर मिली।लापता पर्यटक अधिकतर लिउझू और हेची शहरों से हैं, जो दो अक्टूबर को चांगते प् जिनशियू काउंटी प्रशासन को सोमवार रात लगभग 8.20 बजे पर्यटकों के लापता होने की खबर मिली।लापता पर्यटक अधिकतर लिउझू और हेची शहरों से हैं, जो दो अक्टूबर को चांगते प् Rating:
scroll to top