दुबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। टाइम्स ऑफ इंडिया हिंदी फिल्म अवॉर्ड्स (टॉइफा) का दूसरा संस्करण मार्च में दुबई में होगा। यह घोषणा यहां बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन व जैक्लीन फर्नाडीस की उपस्थिति में की गई। समारोह में सुपरस्टार शाहरुख खान भी प्रस्तुति देंगे।
यह अवॉर्ड पहली बार साल 2013 में ब्रिटिश कोलंबिया के वेंकुवर में हुआ था।
टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड (टॉइफा) 2016, के प्रायोजक गल्फ एयर व स्प्लैस होंगे और यह 18 मार्च को दुबई स्पोर्ट्स सिटी के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनय का तड़का लगाते दिखेंगे। साथ ही वरुण धवन, जैक्लीन फर्नाडीस, करीना कपूर, यो यो हनी सिंह जैसे सितारे शाम को अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
अवॉर्ड के बारे में घोषणा करते हुए वरुण ने कहा, “टॉइफा पहला मंच है, जहां फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में मेरे काम के लिए मुझे बेस्ट डेब्यूटैंट पुरुष अभिनेता के रूप में नामांकित किया गया है।”
उन्होंने कहा, “मैं बॉलीवुड के प्रशंसकों का यहां स्वागत करने के लिए बेकरार हूं और टॉइफा वीकेंड में भरपूर मनोरंजन का वादा करता हूं।”