Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » येलो एस्टुएरी मैराथन में केन्याई धावकों का दबदबा

येलो एस्टुएरी मैराथन में केन्याई धावकों का दबदबा

डोंग्यिंग (चीन), 8 मई (आईएएनएस)। केन्या के धावकों ने ‘येलो एस्टुएरी इंटरनेशनल मैराथन’ के नौवें संस्करण में सभी पदक हासिल किए हैं।

रविवार को आयोजित इस मैराथन में 31,635 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केन्या के डिक्सन किपसांग तुवेई ने पुरुष वर्ग में दो घंटे, नौ मिनट और 27 सेकंड में मैराथन को पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया।

किपसांग के हम वतन मॉरियस किमुताई (2:09:32) दूसरा और मोसेस चेरुईयोत मोसोप (2:09:33) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में बहरीन की इयूनीस चेबिची चुम्बा ने (2:09:33) स्वर्ण पदक हासिल किया। केन्या की मिरियाम वांगारी केरिएने (2:31:2) को दूसरा और इथोपिया की एहिते बिजुआयेहु गेबिरेयेस (2:32:02) को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

येलो एस्टुएरी मैराथन में केन्याई धावकों का दबदबा Reviewed by on . डोंग्यिंग (चीन), 8 मई (आईएएनएस)। केन्या के धावकों ने 'येलो एस्टुएरी इंटरनेशनल मैराथन' के नौवें संस्करण में सभी पदक हासिल किए हैं।रविवार को आयोजित इस मैराथन में डोंग्यिंग (चीन), 8 मई (आईएएनएस)। केन्या के धावकों ने 'येलो एस्टुएरी इंटरनेशनल मैराथन' के नौवें संस्करण में सभी पदक हासिल किए हैं।रविवार को आयोजित इस मैराथन में Rating:
scroll to top