लॉस एंजेलिस, 18 जून (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शख्सियत कायली जेनर अपने ‘कायली कॉस्मेटिक्स’ मेकअप रेंज में दो ‘विशिष्ट’ लिपस्टिक्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, रियलिटी टीवी शख्सियत ने स्नैपचैट के एक वीडियो में यह घोषणा की।
कायली ने क्लिप के लिए जब पोज दिया तब वह बेहद सादगी से सजी हुई थीं। क्लिप के कैप्शन में लिखा था, “अगले शुक्रवार दो और विशिष्ट शेड्स आएंगे।”
कायली के क्लिप में उसके बाद दो लिप किट्स दिखाई गईं।