इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने घोषणा करते हुए बताया कि एक कार्यकारी डिक्री के माध्यम से उनकी सरकार ने आपाकालीन स्थिति की अवधि अगले 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
इस घोषणा से अधिकारियों को विशेषकर सेना और पुलिस के अधिकारियों को ऐसे असाधारण अधिकार मिल गए हैं, जिससे वे भूकंप के कारण उत्पन्न हुई स्थितियों में सुधार और खतरों से बचाव खातिर प्रयास के लिए साझेदारी से काम कर सकते हैं।
दक्षिण अमेरिकी देश में 70 सालों में आए इस सबसे भयंकर भूकंप में 668 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4,859 लोग घायल हुए और 80,000 लोग विस्थापित हुए।
कोरेया ने कहा कि भूकंप से प्रभावित इलाकों में वर्तमान में करीब 398 मशीनें और 419 डंपर ट्रक काम कर रहे हैं।
‘नेशनल सेक्रिटेरिएट फॉर प्लानिंग एंड डेवेलपमेंट’ के अनुसार, भूकंप प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण में कुल 3.344 अरब अमेरिका डॉलर का खर्च आएगा।
इस पुनर्निर्माण में आने वाले खर्च का एक तिहाई भुगतान इक्वाडोर की सरकार करेगी, जबकि बाकी का भुगतान निजी सेक्टर द्वारा किया जाएगा।
अप्रैल में आए भूकंप में कुल 29,000 घर और सार्वजनिक इमारतें ध्वस्त हो गईं और इसके साथ ही इस आपदा में 875 विद्यालय तथा 51 स्वास्थ्य केंद्रों सहित 83 किलोमीटर की सड़क भी तबाह हो गई।