नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार ईशा गुप्ता को संदीप नारंग द्वारा ज्वैलरी हाउस हजूरीलाल की नई ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है। यह ब्रांड हीरा, सोना, पोल्की और कुंदन के आभूषण के लिए जाना जाता है।
ईशा ने कहा, “इसके साथ जुड़ना बहुत खास है, इसमें खूबसूरत आभूषण पहनने का मौका मिलेगा। यह शादी के सपने दिखाएगा और आपको उत्साहित करेगा। मुझे पता है कि मेरी शादी के आभूषण कहां से आएंगे।”
इस बारे में प्रबंध निदेशक और ब्रांड के मुख्य डिजाइनर संदीप नारंग ने कहा कि अभिनेत्रियों का स्टाइल और सौंदर्य ब्रांड विचारधारा के साथ सही है।
उन्होंने कहा, “नए अभियान में हमारी ब्रांड एंबेसडर ईशा हैं। उनका अद्भुत सौंदर्य, शैली, चमक, शिष्टता, और ईमानदारी हमारे संग्रह के लिए बेहतरीन है। सभी आभूषण मास्टर पीस हैं।”
‘संदीप नारंग का हजूरीलाल’ डिजाइन ऑस्कर और बाफ्टा में इंटरनेश्नल रेड कार्पेट पर देखा गया है।
केट विंसलेट, कैली रदरफोर्ट और रेगिना किंग जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को रेड कार्पेट पर उनके आभूषण पहन कर जलवे बिखेरते देखा गया।