WordPress database error: [Duplicate entry 'content_before_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_before_add_post', 'yes', 'no' )
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्तावित परीक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा में लेने के लिए प्रस्तावित लिखित परीक्षा व्यवस्था लागू न की जाये और पूर्ववत व्यवस्था कायम रखी जाये।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि सेवा में प्रवेश के समय तो लिखित परीक्षा लिया जाना सही है, लेकिन सेवा के दौरान निर्धारित दायित्व का निर्वहन करते हुए किसी अधिकारी को वार्षिक रूप से लिखित प्रतियोगी परीक्षा देना पड़े तो इससे उसका ध्यान काम से हटकर परीक्षा उत्तीर्ण करने में ज्यादा लगा रहेगा। वर्तमान में अधिकारियों को सेवा के दौरान राज्य के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य के आधार पर पदोन्नत किया जाता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए कि वे लिखित परीक्षा से पास होने पर ही पदोन्नत होने के उद्देश्य से अपने काम की कीमत पर खुदगर्ज हो जायें।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि शासकीय कर्मचारी/अधिकारियों की सेवा शर्तों को उनके अहित में एकतरफा तरीके से नहीं बदला जा सकता। कर्मचारियों/अधिकारियों से बिना विमर्श के ऐसा परिवर्तन किया जाना वैधानिक नहीं माना जा सकता। यह शासकीय अधिकारियों में राज्य के विकास की कीमत पर खुद के प्रति चिंता को बढ़ावा देने जैसा है। ऐसा करने से उनका एकमात्र उद्देश्य पदोन्नति पाने के लिए हरसाल प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी करना रह जायेगा।
प्रस्तावित लिखित परीक्षा व्यवस्था से गलाकाट प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी और राज्य के अधिकारियों में आपसी सद्भाव भी कम होगा। प्रस्तावित व्यवस्था में 20 से 25 वर्ष तक सेवा कर चुके अधिकारियों को सिर्फ 8 साल सेवा कर चुकने वाले अधिकारियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी। आमतौर पर लिखित परीक्षाएँ तब उचित होती हैं, जब भर्ती के लिए प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक हो। लेकिन जब संख्या कम हो, जैसा कि राज्य सेवाओं में है, तो लिखित परीक्षा लिया जाना औचित्यपूर्ण नहीं होता क्योंकि यह एक सीमित पूल के लोगों को चुनने का काम है।