जम्मू। बाबा बर्फानी के भक्त मात्र दस रुपये में यात्रा के मुख्य आधार शिविर में हर संभव सुविधा पा सकेंगे। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्घालुओं को जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच जत्थे में बालटाल या पहलगाम के लिए रवाना किया जाएगा। आधार शिविर में यात्रा से एक दिन पूर्व उन श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी जिनके पास श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रा रजिस्ट्रेशन दी गई होगी।
आधार शिविर में प्रवेश करने वाले हर श्रद्धालु से दस रुपये वसूले जाएंगे। इसकी एवज में उन्हें आधार शिविर में ठहरने, बिस्तर, पीने का पानी, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, एटीएम जैसी अहम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यात्रियों के लिए आधार शिविर में समाजसेवी संस्थाएं लंगर भी लगाएंगी, बावजूद इसके मनचाहा खाना खाने के इच्छुक यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग बिना नुकसान एवं लाभ के रेस्टोरेंट खोलेगा।
पर्यटन विभाग के निदेशक सौजन्य शर्मा के अनुसार, भगवती नगर स्थित यात्रियों के लिए बने आधार शिविर से यात्रा के दौरान रोजाना 7500 यात्रियों को बालटाल और इतने ही श्रद्धालुओं को पहलगाम के लिए रवाना किया जाएगा।