Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » ग्वालियर: लगातार चौथा दिन रहा कड़ाके की ठंड के नाम

ग्वालियर: लगातार चौथा दिन रहा कड़ाके की ठंड के नाम

January 3, 2024 11:15 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on ग्वालियर: लगातार चौथा दिन रहा कड़ाके की ठंड के नाम A+ / A-

ग्वालियर। नगर में लगातार चौथा दिन तीव्र ठंड के नाम रहा। सूर्यदेव आज भी उदय से अस्त तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहे। दिन भर में एक बार भी सूर्यदेव का सानिध्य नहीं मिलने से पिछले तीन दिनों की तरह आज भी अधिकतम पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ पाया। इस प्रकार मौसम विभाग के वार्षिक रजिस्टर में लगातार चौथा दिन भी तीव्र शीतल दिन के रूप में दर्ज हो गया।

ग्वालियर में वैसे तो 28 दिसम्बर से लगातार कोहरा पड़ रहा है। हालांकि दोपहर में धूप भी निकल रही थी लेकिन दिसम्बर के अंतिम दिन से कोहरा घना होने के साथ बादल भी छाए हुए हैं। इस वजह से पिछले चार दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। इसके चलते पिछले चार दिनों से अधिकतम पारा 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच ही झूल रहा है। हालांकि न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी मौसम इसी प्रकार कूल-कूल बना रहेगा। इसके बाद तीन दिन कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन आठ जनवरी से मौसम फिर से बिगड़ सकता है, क्योंकि इस दिन हिमालय में तीव्र आवृति का एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके चलते आठ व नौ जनवरी को ग्वालियर-चंबल में बारिश भी हो सकती है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 7.3 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार सुबह हवा में नमी 95 और शाम को 84 प्रतिशत दर्ज की गई।

ग्वालियर: लगातार चौथा दिन रहा कड़ाके की ठंड के नाम Reviewed by on . ग्वालियर। नगर में लगातार चौथा दिन तीव्र ठंड के नाम रहा। सूर्यदेव आज भी उदय से अस्त तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहे। दिन भर में एक बार भी सूर्यदेव का सानिध्य न ग्वालियर। नगर में लगातार चौथा दिन तीव्र ठंड के नाम रहा। सूर्यदेव आज भी उदय से अस्त तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहे। दिन भर में एक बार भी सूर्यदेव का सानिध्य न Rating: 0
scroll to top