मुम्बई।। हड़ताल पर बैठे हुए किंगफिशर के कर्मचारियों को विजय माल्या ने तन्ख्वाह तो नहीं दी, उसके बदले टका सा जवाब जरूर दे दिया। किंगफिशर एयरलाइन्स के चेयरपर्सन विजय माल्या ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों से कहा कि उनके पास तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं।
माल्या ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से कहा, ‘मेरे पास आपकी तनख्वाह देने के पैसे नहीं हैं क्योंकि कर्नाटक हाईकोर्ट की निषेधाज्ञा के कारण मैं यूनाइटेड स्पिरिट-डिऐजिओ डील का पैसा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं।’
बंद की जा चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स के कर्मचारी अगस्त 2012 से लटकी हुई अपनी तन्ख्वाह की मांग लेकर किंगफिशर हाउस के सामने गुरुवार से भूख हड़ताल पर बैठे थे।
माल्या ने कर्मचारियों को बताया कि एयरलाइन के चीफ एग्जेक्यूटिव संजय अग्रवाल इस मसले पर उनसे मीटिंग करेंगे।
कर्मचारियों ने कहा कि माल्या के साथ पहले हुई मुलाकातों का कोई नतीजा नहीं निकल सका और वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
पिछले साल नवंबर में माल्या ने ब्रिटिश की बड़ी शराब कंपनी डिऐजिओ को 11,166 करोड़ में यूनाइटेड स्पिरिट्स में अपना 53.4% का स्टेक बेचा था।
इस डील में अपनी पर्सनल/प्रमोटर होल्डिंग का 19.3% भी माल्या को 5,742 करोड़ रुपये में बेचनी थी। किंगफिशर एयरलाइन्स के कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस डील से मिलने वाले पैसे से माल्या उन्हें तन्ख्वाह देंगे।
माल्या ने अक्तूबर 2012 से बंद पड़ी इस एयरलाइन को फरवरी में रीलॉन्च करने के सपने भी कर्मचारियों को दिखाए थे। लेकिन इस दिशा में कुछ हो नहीं सका।