Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » IMD Alert: शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, दिल्ली, बिहार में कोल्ड डे अलर्ट

IMD Alert: शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, दिल्ली, बिहार में कोल्ड डे अलर्ट

January 5, 2023 10:13 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on IMD Alert: शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, दिल्ली, बिहार में कोल्ड डे अलर्ट A+ / A-

IMD Alert:  बर्फीली हवाओं की वजह से बुधवार को दिल्ली का पारा नैनीताल, देहरादून, जम्मू, कटरा, अमृतसर से भी नीचे चला गया और तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. गुरुवार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और ठंड को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं बिहार और यूपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बुधवार को दिन भर चली ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई. दिन में हल्की धूप जरूर खिली, लेकिन ज्यादा राहत नहीं मिली. आज सुबह से राजधानी घने कोहरे में लिपटी हुई है और शीतलहर के साथ धूप निकलने की संभावना नहीं नजर आ रही है. आज का तापमान और गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि पूरा उत्तर भारत अभी शीतलहर और कोहरे की चपेट में रहेगा.

IMD Alert: शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, दिल्ली, बिहार में कोल्ड डे अलर्ट Reviewed by on . IMD Alert:  बर्फीली हवाओं की वजह से बुधवार को दिल्ली का पारा नैनीताल, देहरादून, जम्मू, कटरा, अमृतसर से भी नीचे चला गया और तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ग IMD Alert:  बर्फीली हवाओं की वजह से बुधवार को दिल्ली का पारा नैनीताल, देहरादून, जम्मू, कटरा, अमृतसर से भी नीचे चला गया और तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ग Rating: 0
scroll to top