Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 1 जुलाई 2024 से खत्म हो जाएगी IPC, लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ

1 जुलाई 2024 से खत्म हो जाएगी IPC, लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ

February 24, 2024 11:14 pm by: Category: भारत Comments Off on 1 जुलाई 2024 से खत्म हो जाएगी IPC, लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ A+ / A-

नई दिल्ली-देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने के लिए अधिसूचित किए गए तीन नए कानून – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम एक जुलाई से लागू होंगे। तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को इन कानून को अपनी सहमति दे दी।

नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थीं, उनमें भी बदलाव होगा। जैसे हत्या के लिए लगाई जाने वाली IPC की धारा 302 अब धारा 101 कहलाएगी। ठगी के लिए लगाई जाने वाली धारा 420 अब धारा 316 होगी। हत्या के प्रयास के लिए लगाई जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 कहलाएगी। वहीं दुष्कर्म के लिए लगाई जाने वाली धारा 376 अब धारा 63 होगी।

हालांकि, हिट एंड रन केस का संबंधित प्रावधान तुरंत लागू नहीं होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जनवरी में कहा था कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का फैसला अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। दरअसल, हिट एंड रन को लेकर ट्रक ड्राइवर्स ने देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार को बैकफुट पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस धारा में प्रावधान है कि यदि किसी ड्राइवर की तेज रफ्तार ड्राइविंग से किसी राहगीर की मौत हो जाती है। और ड्राइवर बिना पुलिस में रिपोर्ट किए भाग जाता है, तो यह अपराध गैर इरादतन हत्या की कैटेगरी में आएगा। साथ ही आरोपी ड्राइवर को 10 साल की कैद और 7 लाख रुपए जुर्माने की सजा होगी।

1 जुलाई 2024 से खत्म हो जाएगी IPC, लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ Reviewed by on . नई दिल्ली-देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने के लिए अधिसूचित किए गए तीन नए कानून - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय स नई दिल्ली-देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने के लिए अधिसूचित किए गए तीन नए कानून - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय स Rating: 0
scroll to top