Monday , 29 April 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » मदद सामग्री लेने पहुंची भीड़ पर इज़रायली सेना ने गोलियां बरसाईं, 100 से अधिक की मौत

मदद सामग्री लेने पहुंची भीड़ पर इज़रायली सेना ने गोलियां बरसाईं, 100 से अधिक की मौत

March 1, 2024 7:41 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on मदद सामग्री लेने पहुंची भीड़ पर इज़रायली सेना ने गोलियां बरसाईं, 100 से अधिक की मौत A+ / A-

नई दिल्ली- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इजरायली सैनिकों ने गुरुवार को गाजा शहर में सहायता दल से भोजन लेने की कोशिश कर रहे फिलिस्तिनियों की बड़ी भीड़ पर गोलियां बरसाईं.

इंडियन एक्सप्रेस ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस गोलीबारी में 100 से अधिक लोग मारे गए, जिससे इज़राइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से मरने वालों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई है.

इज़रायली अधिकारियों ने स्वीकार किया कि सैनिकों ने गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि भीड़ के डरावने तरीके से आगे बढ़ने पर उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने नाम न छापे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी.

इससे पहले सेना ने एक बयान में कहा था कि ‘धक्का-मुक्की, भगदड़ में कुचले जाने और ट्रकों के नीचे आने से’ दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए.

हमास के 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में शुरू किए गए इजरायल के हवाई, समुद्री और जमीनी हमले का पहला लक्ष्य गाजा शहर और एन्क्लेव के उत्तर में स्थित आसपास के इलाके थे.

मदद सामग्री लेने पहुंची भीड़ पर इज़रायली सेना ने गोलियां बरसाईं, 100 से अधिक की मौत Reviewed by on . नई दिल्ली- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इजरायली सैनिकों ने गुरुवार को गाजा शहर में सहायता दल से भोजन लेने की कोशिश कर रहे फिलिस्तिनियों की बड़ी भीड़ पर गोलि नई दिल्ली- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इजरायली सैनिकों ने गुरुवार को गाजा शहर में सहायता दल से भोजन लेने की कोशिश कर रहे फिलिस्तिनियों की बड़ी भीड़ पर गोलि Rating: 0
scroll to top