Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » श्रावण का महीना आज से शुरू, महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना हुई भस्मारती

श्रावण का महीना आज से शुरू, महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना हुई भस्मारती

July 25, 2021 9:14 am by: Category: धर्मंपथ Comments Off on श्रावण का महीना आज से शुरू, महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना हुई भस्मारती A+ / A-

उज्जैन- जिला प्रशासन ने  एक साल से भी ज्यादा हो चुका है भस्मारती के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस वर्ष भी कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के कारण प्रवेश नहीं दिया गया ,सिर्फ महाकाल मंदिर के पुजारियों व महाकाल मंदिर के कर्मचारियों को को भस्मारती में प्रवेश की अनुमति दी गई है। भस्मारती के श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में प्रवेश दिया गया, श्रावण मास के इस महीने में बड़ी संख्या में श्रदालु बाबा महाकाल के दर पर पहुंचते है।

श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। श्रावण के पहले के दिन आज मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसों से अभिषेक हुआ।

 

श्रावण का महीना आज से शुरू, महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना हुई भस्मारती Reviewed by on . उज्जैन- जिला प्रशासन ने  एक साल से भी ज्यादा हो चुका है भस्मारती के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस वर्ष भी कोरोना की तीसरी लहर उज्जैन- जिला प्रशासन ने  एक साल से भी ज्यादा हो चुका है भस्मारती के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस वर्ष भी कोरोना की तीसरी लहर Rating: 0
scroll to top