Monday , 29 April 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » क्या है रिलायंस जियो का गीगा फ़ाइबर प्लान

क्या है रिलायंस जियो का गीगा फ़ाइबर प्लान

August 12, 2019 6:30 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on क्या है रिलायंस जियो का गीगा फ़ाइबर प्लान A+ / A-

_108284358_gettyimages-1130209383रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को ‘जियो’ की फ़ाइबर सेवाओं को लेकर अहम घोषणा की.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने एलान किया कि 5 सितंबर से ‘जियो’ कंपनी देशभर में ‘जियो फ़ाइबर सेवाएं’ लॉन्च कर देगी.

मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि जियो ने तीन साल में 34 करोड़ उपभोक्ता बनाए हैं. उन्होंने दावा किया कि जियो भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी बन गई है.

अंबानी के मुताबिक जियो अब हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की दुनिया में उतर रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी ‘बेहद कम दर पर कॉल्स, टीवी और इंटरनेट सेवाएं घर-घर तक मुहैया कराएगी.’

उन्होंने कहा कि ये सेवा आसान टैरिफ प्लान के साथ लॉन्च होगी.

क्या होंगे प्लान?

  • मुकेश अंबानी के मुताबिक़ प्लान की दर 700 रुपए से शुरू होगी, जिसमें 100 एमबी प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड मिलेगी.
  • वहीं अधिकतम प्लान 10,000 रुपए प्रतिमाह का होगा जिसमें इंटरनेट स्पीड 1 जीबी प्रति सेकंड मिलेगी.
  • फ़िक्स्ड लाइन इंटरनेशनल वॉयस कॉल में अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग के रेट सबसे कम होंगे
  • अमरीका और कनाडा के लिए अनलिमिटेड अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग पैक केवल 500 रुपए का होगा.अंबानी ने यह भी बताया कि जियो गीगा फ़ाइबर आईओटी प्लेटफॉर्म यानी इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स को 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध करवाएगा. आईओटी में वे उपकरण आते हैं जो इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं.

    अंबानी ने उम्मीद जताई की आने वाले दो साल में भारत में लगभग 200 करोड़ आईओटी उपकरण होंगे, जिसमें से 100 करोड़ आईओटी तक जियो अपनी पहुंच बनाना चाहता है

क्या है रिलायंस जियो का गीगा फ़ाइबर प्लान Reviewed by on . रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को 'जियो' की फ़ाइबर सेवाओं को लेकर अहम घोषणा की. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को 'जियो' की फ़ाइबर सेवाओं को लेकर अहम घोषणा की. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अ Rating: 0
scroll to top