मीरजापुर। विंध्याचल में मंदिर के अधिग्रहण के विरोध में पंडा जप कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रशासन को अच्छे विचार आएं इसकेलिए पंडा समाज हवन-पूजन में जुटा हुआ है।
काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्यधाम मंदिर ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर अंतिम दौर में है। उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्यमंत्री आनंद सिंह ने जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर अपनी सहमति जता दी है। अब फाइल पर सिर्फ मुख्यमंत्री की मुहर लगनी बाकी है।
विंध्याचल की विंध्यवासिनी
उधर, अधिग्रहण की कवायद के विरोध में पंडा समाज के तेवर तल्ख हो गए हैं। गुरुवार को विंध्य पंडा समाज व पारिवाल संघ की बैठक में मंदिर के अधिग्रहण का कड़ा विरोध किया गया। पंडों ने विंध्याचल कस्बे में जुलूस निकालकर प्रशासन व सरकार विरोधी नारे लगाए। पंडा समाज के अध्यक्ष राजन पांडेय ने कहा कि हम शासन की मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। जरुरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
गुरुवार को तीर्थ पुरोहितों ने एकजुट होकर जुलूस निकाला। इसके बाद हुई बैठक में विंध्य पंडा समाज व पारिवाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिग्रहण के खिलाफ वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में एक है। यहां लाखों भक्त दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।