Monday , 29 April 2024

Home » प्रशासन » शिवराज राज में जो न हुआ वह मोहन राज में:सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले पांच जेसीबी जब्त

शिवराज राज में जो न हुआ वह मोहन राज में:सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले पांच जेसीबी जब्त

December 19, 2023 10:32 am by: Category: प्रशासन Comments Off on शिवराज राज में जो न हुआ वह मोहन राज में:सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले पांच जेसीबी जब्त A+ / A-

सीहोर- मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन का कारोबार चरम पर है। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल रही थी। हालांकि, नवागत सीएम मोहन यादव ने रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। नतीजतन चंबल से लेकर सीहोर तक कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों को अमल में लाते हुए सीहोर कलेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने माइनिंग विभाग को अवैध रेत के कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशों के बाद माइनिंग विभाग को सूचना मिली कि आंबाजदीद डिमावर में रेत का अवैध उत्खनन भंडारण हो रहा है।

सूचना के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी ने दल बल के साथ आंबा जदीद और डिमावर में दबिश देकर कार्रवाई की। इस दौरान माइनिंग टीम ने नर्मदा नदी से रेत निकालने पर 5 जेसीबी को जब्त किया है। माइनिंग विभाग के अफसरों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

शिवराज राज में जो न हुआ वह मोहन राज में:सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले पांच जेसीबी जब्त Reviewed by on . सीहोर- मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन का कारोबार चरम पर है। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल रही थी। हालांकि, नवागत सीएम मोहन यादव ने सीहोर- मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन का कारोबार चरम पर है। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल रही थी। हालांकि, नवागत सीएम मोहन यादव ने Rating: 0
scroll to top