धर्मेद्र प्रोडक्शन निर्मित फिल्म यमला पगला दीवाना ने सभी को दीवाना कर डाला। एक बार फिर धर्मेद्र ने सन्नी व बोबी के साथ मिलकर यमला पगला दीवाना (टू) में बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए यह साबित कर दिया की शेर बूढ़ा भी हो जाए, तब भी उसकी दहाड़ कम नहीं होती। यमला पगला दीवाना (एक) की तरह यह फिल्म भी दर्शकों के दिल में छाप छोड़ गई। फिल्म के गीत ‘ये लूटे ये लूटे ये लूटे सारा जमाना..जंट्ट यमला..जट्ट यमला..यमला पगला दीवाना’ के साथ-साथ ‘इक जंट्ट दी तू रानी बण जा’ ने जमकर तालियां बटोरीं। कामेडी का रंग भी पहले से अधिक फिल्म में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गया।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो में जहां सन्नी के प्रशंसकों की गिनती थी, वहीं धर्मेद्र को देखने आए दर्शकों की गिनती खूब थी। पंजाबी पुत्तर धर्मेद्र की इस फिल्म में पंजाबी टच व जंट्ट स्टाइल में बेबाक बातचीत दर्शकों को खूब अच्छी लगी। पहले दिन ही शहर के सात सिनेमा घरों में 42 शो चले। मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में यमला पगला दीवाना (टू) को देखने के लिए भारी दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
पहला शो देखने वाले रविंदर कुमार कहते हैं कि फिल्म में धर्मेद्र की एक्टिंग बहुत ही बेहतरीन रही है। सन्नी ने जहां मारधाड़ वाली इमेज में लगातार कामेडी करके अपनी लाइन पकड़ी, वहीं बोबी ने पापा धर्मेद्र व भाई सन्नी के साथ बहुत ही अच्छी अदाकारी की है। फिल्म के गीत बहुत ही अच्छे हैं, फिल्म सुपर हिट है।
गुरदीप सिंह, राकेश, राजीव, प्रकाश, हैरी व पिंटू सभी दोस्त हैं। इन दोस्तों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की प्लानिंग कर रखी थी। फिल्म देखने के बाद इन लोगों ने कहा कि फिल्म बहुत ही बेहतर है। परिवार के साथ फिल्म देखी जा सकती है। हर वर्ग के दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। खास तौर पर गर्मियों की छुट्टी के मौके पर फिल्म रिलीज हुई है, जिससे फिल्म को फायदा होगा। वैसे तो फिल्म सुपर हिट जाएगी।