Saturday , 27 April 2024

Home » विश्व » अमेरिका में रक्षा खर्च 54 अरब डॉलर बढ़ाना चाहते हैं ट्रंप

अमेरिका में रक्षा खर्च 54 अरब डॉलर बढ़ाना चाहते हैं ट्रंप

व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि इस धन का इस्तेमाल सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसे विदेशी सहायता तथा घरेलू कार्यक्रमों सहित अन्य गैर-सुरक्षा श्रेणी के कार्यक्रमों के खर्च में कटौती कर हासिल किया जा सकता है।

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका गर्वनरों की एक बैठक में कहा, “यह सार्वजनिक व राष्ट्रीय सुरक्षा बजट होगा।”

अमेरिका के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट विभाग के अधिकारी ने ‘वाशिंगटन टाइम्स’ को गोपनीयता की शर्त पर बताया, “हम सुरक्षा बढ़ाएंगे और कम-प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में कमी करेंगे।”

अमेरिका में रक्षा खर्च 54 अरब डॉलर बढ़ाना चाहते हैं ट्रंप Reviewed by on . व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि इस धन का इस्तेमाल सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसे विदेशी सहायता तथा घरेलू कार्यक्रमों सहित अन्य गैर-सुरक्षा श्रेणी के व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि इस धन का इस्तेमाल सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसे विदेशी सहायता तथा घरेलू कार्यक्रमों सहित अन्य गैर-सुरक्षा श्रेणी के Rating:
scroll to top