Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » आरबीआई 659 अरब रुपये सरकार को हस्तांतरित करेगा

आरबीआई 659 अरब रुपये सरकार को हस्तांतरित करेगा

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 658.96 अरब रुपये का अधिशेष लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा।

आरबीआई ने गुरुवार को गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा, “आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने 30 जून, 2015 को समाप्त कारोबारी वर्ष के लिए केंद्र सरकार को 658.96 अरब रुपये हस्तांतरित किए जाने को मंजूरी दी है।”

आरबीआई का वित्त वर्ष जुलाई में शुरू होता है और जून में समाप्त होता है।

आरबीआई ने गत वर्ष 526.79 अरब रुपये सरकार को हस्तांतरित किए थे।

बैठक में सरकार द्वारा मनोनीत निदेशकों -वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हसमुख अधिया और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय त्यागी- के अलावा मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम भी मौजूद थे।

आरबीआई 659 अरब रुपये सरकार को हस्तांतरित करेगा Reviewed by on . मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 658.96 अरब रुपये का अधिशेष लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा।आरबीआई ने गुरुवार को गव मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 658.96 अरब रुपये का अधिशेष लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा।आरबीआई ने गुरुवार को गव Rating:
scroll to top