Friday , 26 April 2024

Home » भारत » ओडिशा के राजस्व संग्रह में 29 फीसदी वृद्धि

ओडिशा के राजस्व संग्रह में 29 फीसदी वृद्धि

भुवनेश्वर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ओडिशा ने राजस्व संग्रह में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य का कुल कर संग्रह जून में खत्म हुई तिमाही में 8,928 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 29 फीसदी अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की जून में खत्म हुई तिमाही में राज्य ने कुल 6,936 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया था।

चालू वित्त वर्ष में राज्य के खुद के कर स्त्रोतों से प्राप्त राजस्व में 22.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 6,445.52 करोड़ रुपये रही, जबकि गैर कर स्त्रोतों से प्राप्त राजस्व में 49.16 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि कुल 2,482.34 करोड़ रुपये रही।

राज्य के वित्तीय प्रदर्शन में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तेजी दर्ज की गई है, जो कि बजट के उपयोग और राजस्व संग्रह दोनों में तेजी दर्शाता है।

बुधवार को मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाधी की अध्यक्षता में आयोजित सभी सचिवों की बैठक में पाधी ने सभी विभागों को बजटीय परियोजनाओं के अलावा जिला मौद्रिक निधि (डीएमएफ) के तहत जरूरत आधारित परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

ओडिशा के राजस्व संग्रह में 29 फीसदी वृद्धि Reviewed by on . भुवनेश्वर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ओडिशा ने राजस्व संग्रह में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकार भुवनेश्वर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में ओडिशा ने राजस्व संग्रह में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकार Rating:
scroll to top