Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » देश का पहला हेलीपोर्ट दिल्ली में उद्घाटित

देश का पहला हेलीपोर्ट दिल्ली में उद्घाटित

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यहां मंगलवार को देश के पहले एकीकृत हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया।

देश का पहला हेलीपोर्ट उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में है और इसे सरकारी हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी पवन हंस लिमिटेड ने बनाया है।

यह हेलीपोर्ट करीब 25 एकड़ क्षेत्र में बना है और इसे बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इस हेलीपोर्ट में एक टर्मिनल इमारत, चार हैंगर और नौ पार्किं ग बे हैं। साथ ही मेंटनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधाएं भी हैं।

देश का पहला हेलीपोर्ट दिल्ली में उद्घाटित Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यहां मंगलवार को देश के पहले एकीकृत हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया। देश का पहला हेलीपोर्ट उत्तर नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यहां मंगलवार को देश के पहले एकीकृत हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया। देश का पहला हेलीपोर्ट उत्तर Rating:
scroll to top