Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » नए अंतरिक्षयान के स्वागत के लिए आईएसएस तैयार

नए अंतरिक्षयान के स्वागत के लिए आईएसएस तैयार

वाशिंगटन, 21 मार्च (आईएएनएस)। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ने खुद को अपनी कक्षा में ऊपर उठाकर सही दिशा दिया है, ताकि अगले सप्ताह नया सोयुज अंतरिक्षयान इस पर सफलतापूर्वक उतर सके।

राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के स्कॉट केली तथा रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (रॉस्कोस्मोस) के अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्निएंको आईएसएस पर एक साल तक काम करेंगे। इनके साथ अंतरिक्षयात्री गेनांदी पेदाल्का भी जाएंगी।

अंतरिक्ष के कठोर वातावरण से मानव शरीर किस प्रकार प्रतिक्रिया और सामंजस्य स्थापित करता है, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए केली तथा कोरिएंको अंतरिक्ष स्टेशन पर एक साल का वक्त बिताएंगे।

इस अभियान से मिलने वाले आंकड़ों का इस्तेमाल भविष्य में लंबे समय के अंतरिक्ष मिशन में जोखिमों को कम करने के लिए किया जाएगा।

अंतरिक्षयात्री इस दौरान जीव विज्ञान, जैव तकनीक, शारीरिक विज्ञान तथा भू विज्ञान के सैकड़ों प्रयोग करेंगे, जो पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित करते हैं।

तीनों अंतरिक्षयात्री स्टेशन के अभियान 43 का हिस्सा बनेंगे।

नए अंतरिक्षयान के स्वागत के लिए आईएसएस तैयार Reviewed by on . वाशिंगटन, 21 मार्च (आईएएनएस)। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ने खुद को अपनी कक्षा में ऊपर उठाकर सही दिशा दिया है, ताकि अगले सप्ताह नया सोयुज अंतरिक्षयान इस पर वाशिंगटन, 21 मार्च (आईएएनएस)। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ने खुद को अपनी कक्षा में ऊपर उठाकर सही दिशा दिया है, ताकि अगले सप्ताह नया सोयुज अंतरिक्षयान इस पर Rating:
scroll to top