Friday , 26 April 2024

Home » भारत » पाकिस्तान दिल्ली में दक्षेस सुरक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लेगा

पाकिस्तान दिल्ली में दक्षेस सुरक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लेगा

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद हुए तनाव के बीच पाकिस्तान गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दक्षेस देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद हुए तनाव के बीच पाकिस्तान गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दक्षेस देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खुफिया ब्यूरो के निदेशक, दिनेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में दक्षेस देशों -नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान- की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक आफताब सुल्तान बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

गुरुवार और शुक्रवार की बैठक आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग पर दक्षेस मंत्रीस्तरीय घोषणा-पत्र की सिफारिशों के अनुसार आयोजित की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि दो दिवसीय बैठक में सिर्फ सुरक्षा संबंधित मामलों और आतंकवाद रोधी गतिविधियों में क्षेत्रीय सहयोग को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पाकिस्तान दिल्ली में दक्षेस सुरक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लेगा Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद हुए तनाव के बीच पाकिस्तान गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दक्षेस देशों नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद हुए तनाव के बीच पाकिस्तान गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दक्षेस देशों Rating:
scroll to top