Saturday , 27 April 2024

Home » भारत » पुलिस ने भ्रूण का कराया पोस्टमार्टम, एफआईआर दर्ज

पुलिस ने भ्रूण का कराया पोस्टमार्टम, एफआईआर दर्ज

एटा, 3 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धानुक में दबंगों की मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो गए। जख्मी महिला का गर्भपात हो जाने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की रिपोर्ट दर्जनभर लोगों के खिलाफ पंजीकृत कराई गई है।

एटा, 3 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धानुक में दबंगों की मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो गए। जख्मी महिला का गर्भपात हो जाने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की रिपोर्ट दर्जनभर लोगों के खिलाफ पंजीकृत कराई गई है।

यहां के निवासी कालीचरन ने बताया कि 2 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे वह अमोद, नरेश, सतीश व धर्मेन्द्र के साथ अपने घर के सामने अलाव जलाकर ताप रहा था। इसी समय योगेन्द्र ट्रक को लापरवाही से चलाता हुआ आया। इस तरह से ट्रक चलाने का विरोध किया तो अपने गांव के कमल, ओमवीर, सत्यवीर, मानपाल, रवीन्द्र, रतेन्द्र, सुनील, सुखपाल, सुखवीर, संतोष, छोटे के साथ मिलकर लाठी, डण्डा, हसिया से मारपीट की।

बचाने आई जलेबश्री, सत्यवीर अमोद, नरेश और गर्भवती मंजू को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाते समय मंजू का गर्भपात हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में करने के पश्चात कानूनी कार्रवाई की है।

पुलिस ने भ्रूण का कराया पोस्टमार्टम, एफआईआर दर्ज Reviewed by on . एटा, 3 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धानुक में दबंगों की मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो एटा, 3 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धानुक में दबंगों की मारपीट में एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो Rating:
scroll to top