Friday , 26 April 2024

Home » मनोरंजन » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 523 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 523 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 522.66 अंकों की तेजी के साथ 28,784.67 पर और निफ्टी 144.90 अंकों की तेजी के साथ 8,695.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.84 अंकों की तेजी के साथ 28,324.85 पर खुला और 522.66 अंकों या 1.85 फीसदी तेजी के साथ 28,784.67 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,829.29 के ऊपरी और 28,324.85 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.40 अंकों की तेजी के साथ 8,575.10 पर खुला और 144.90 अंकों या 1.69 फीसदी तेजी के साथ 8,695.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,707.90 के ऊपरी और 8,574.50 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (5.84 फीसदी), एसएसएलटी (5.36 फीसदी), टाटा स्टील (4.50 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.33 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल (1.90 फीसदी), टाटा पॉवर (0.91 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.65 फीसदी), मारुति (0.65 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.49 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 46.79 अंकों की तेजी के साथ 10,727.81 पर और स्मॉलकैप 46.41 अंकों की तेजी के साथ 11,446.27 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.03 फीसदी), बैंकिंग (1.84 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.69 फीसदी), तेल एवं गैस (1.33 फीसदी) और रियल्टी (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.07 फीसदी) और बिजली (0.02 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,563 शेयरों में तेजी और 1,409 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 117 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 523 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 522.66 अंकों की तेजी के साथ 28,784.67 पर और निफ्टी 144.90 मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 522.66 अंकों की तेजी के साथ 28,784.67 पर और निफ्टी 144.90 Rating:
scroll to top