Friday , 26 April 2024

Home » भारत » श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध

श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध

श्रीनगर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को अलगाववादियों के मार्च और धरने के मद्देनजर लाल चौक के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया है।

इस संबंध में जारी पुलिस एडवाइजरी में कहा गया कि लाल चौक तक आने-जाने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को विस्फोट में सात नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी प्रदर्शन कर रहे हैं।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद कर लिया गया है जबकि यासीन मलिक को एहतियातन हिरासत में रखा गया है।

श्रीनगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

बारामूला और बनिहाल शहरों के बीच रेल सेवाएं, हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध Reviewed by on . श्रीनगर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को अलगाववादियों के मार्च और धरने के मद्देनजर लाल चौक के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा द श्रीनगर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को अलगाववादियों के मार्च और धरने के मद्देनजर लाल चौक के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा द Rating:
scroll to top