Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » ेसऊदी के क्राउन प्रिंस व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे

ेसऊदी के क्राउन प्रिंस व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे

वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 20 मार्च को व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मेजबानी करेंगे।

व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने को लेकर आशान्वित हैं।”

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप ने 27 फरवरी को बिन सलमान के साथ फोन पर बात की थी और दोनों पक्षों ने सुरक्षा व आर्थिक मोर्चे पर द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का वाशिंगटन दौरा उनके तीन देशों की यात्रा का हिस्सा है। वह इससे पहले मिस्र और ब्रिटेन का दौरा कर चुके हैं।

ेसऊदी के क्राउन प्रिंस व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे Reviewed by on . वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 20 मार्च को व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मेजबानी करें वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 20 मार्च को व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मेजबानी करें Rating:
scroll to top