उन्होंने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी साप्ताहिक ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए.एम. खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगातार शिकायतों से आजिज होकर सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि लोगों को गुमराह होने से बचाया जा सके।
‘भविष्य साथी’ नाम का हिंदी समाचार पत्र कई साल से प्रसार मंे नहीं है। सूचना सलाहकार ने पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में यह भी कहा कि चूंकि वे एक संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं और इस पद की एक गरिमा भी है, इसके दृष्टिगत प्रकरण में त्वरित कार्रवाई जरूरी है।
खान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सूचना सलाहकार के नाम व पद का दुरुपयोग करता है या किसी भी प्रकार की अनियमितता का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी सूचना सलाहकार के मोबाइल नंबर, 09415918372, 09794908184 पर और फोन नंबर-0522-2238069, 0522-2724674 पर दी जा सकती है।