Tuesday , 30 April 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » अब बिना लाइसेंस और RC के चला सकेंगे गाड़ी, नहीं कटेगा चालान

अब बिना लाइसेंस और RC के चला सकेंगे गाड़ी, नहीं कटेगा चालान

September 6, 2016 8:49 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on अब बिना लाइसेंस और RC के चला सकेंगे गाड़ी, नहीं कटेगा चालान A+ / A-

33435e2945aa22e9487619acdbcf0f77नई दिल्ली। जल्द ही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी वाहन चला सकेंगे। सरकार बुधवार को डिजिटल लॉकर के तहत यह योजना लॉन्च करेगी, जिसमें आप अपने डीएल और आरसी की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित कर रख सकेंगे। इसकी मदद से आप सभी जरूरी कागजात की डिजिटल कॉपी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्‍य मानी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसकी शुरुआत कम से कम दो राज्यों – तेलंगाना और दिल्ली में होगी।परिवहन और आईटी मंत्रालय बुधवार को इस सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है। एनआईसी द्वारा तैयार किए गए एम-परिवहन में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्‍कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। एनआईसी के मुताबिक यह इंटरफेस और फीसर्च के मामले में तेलंगाना सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरटीए-एम वॉलेट से कहीं बेहतर होगी।

एनआईसी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही एम-परिवहन एप को भी लांच करेगी जिसमे परिवहन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्‍ध होंगे। वहीं इसकी मदद से यूजर्स लाइसेंस रिन्युअल जैसी 20 से 30 अलग अलग सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक इस एप से जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल डेटा सिक्‍योरिटी की थी। लेकिन इस एप में सभी बातों का ख्याल रखा गया है।

 

अब बिना लाइसेंस और RC के चला सकेंगे गाड़ी, नहीं कटेगा चालान Reviewed by on . नई दिल्ली। जल्द ही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी वाहन चला सकेंगे। सरकार बुधवार को डिजिटल लॉकर के तहत यह योजना लॉन्च करेगी, जि नई दिल्ली। जल्द ही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के भी वाहन चला सकेंगे। सरकार बुधवार को डिजिटल लॉकर के तहत यह योजना लॉन्च करेगी, जि Rating: 0
scroll to top