Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अविष्कार का श्रीलंका की खाद्य प्रसंस्करण कंपनी में निवेश

अविष्कार का श्रीलंका की खाद्य प्रसंस्करण कंपनी में निवेश

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सामाजिक उपक्रम कंपनी अविष्कार ने श्रीलंका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी ‘माज फूड्स’ में 30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये (20 लाख डॉलर) का निवेश किया है।

इस निवेश से ‘माज फूड्स’ श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में अपने कारोबार का विस्तार करेगी।

माज फूड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मलिक डी एल्विस ने बयान जारी कर कहा, “आगामी महीनों में हम विश्वभर में लजीज भोजन के साथ प्रत्येक रसोईघर तक अपनी पहुंच बनाना जारी रखेंगे।”

गौरतलब है कि 1986 ने एक दंपति मारियो और सुजेट डी एल्विस ने इस कंपनी की स्थापनी की थी। माज फूड्स खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में श्रीलंका के कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है। इसमें माज किचन, हैप्पी होम, डैड्स गार्डन और पास्ता रोमा शामिल हैं।

आविष्कार के साझेदार संचयन चक्रबर्ती ने कहा, “माज के पास अपनी सर्वोत्तम प्रबंधन टीम, स्थापित स्थानीय ब्रांड, चिरस्थाई अतंर्राष्ट्रीय संबंधों की मदद से अपने कारोबार को बढ़ाने की अद्भुत क्षमता है।”

अविष्कार का श्रीलंका की खाद्य प्रसंस्करण कंपनी में निवेश Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सामाजिक उपक्रम कंपनी अविष्कार ने श्रीलंका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी 'माज फूड्स' में 30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये (20 लाख डॉलर) नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सामाजिक उपक्रम कंपनी अविष्कार ने श्रीलंका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी 'माज फूड्स' में 30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये (20 लाख डॉलर) Rating:
scroll to top