Saturday , 27 April 2024

Home » भारत » उप्र में जंगीपुर और बिलारी विधानसभा उपचुनाव 16 मई को

उप्र में जंगीपुर और बिलारी विधानसभा उपचुनाव 16 मई को

लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिलारी और जंगीपुर विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमाकांत पांडेय के मुताबिक, बिलारी और जंगीपुर विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी, जबकि मतगणना 19 मई को होगी।

गौरतलब है कि गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट विधायक व प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के निधन से खाली हुई थी, वहीं मुरादाबाद-संभल जिले की बिलारी विधानसभा सीट सपा विधायक मो. इरफान के निधन की वजह से खाली हुई थी। मो. इरफान का निधन सड़क हादसे में हुआ था।

उप्र में जंगीपुर और बिलारी विधानसभा उपचुनाव 16 मई को Reviewed by on . लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिलारी और जंगीपुर विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिलारी और जंगीपुर विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा Rating:
scroll to top