Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की मौत

ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की मौत

मैगी इस सप्ताह की शुरुआत में ग्राम्य नगर वार्नाम्बूल के पास मृत मिली थी, वह अपने मालिक ब्रायन मैकलारेन के खेत में मृत पाई गई थी। ब्रायन ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

ब्रायन ने बताया, “वह 30 साल की थी। पिछले सप्ताह तक वह बिल्कुल स्वस्थ थी। वह मेरी डेयरी से चलकर मेरे कार्यालय तक आती थी और रोज की तरह रास्ते में मिलने वाली बिल्लियों पर गुर्राती थी। वह अब नहीं है और इसका मुझे काफी दुख है।”

पिछले साल एक अखबार में मैगी को दुनिया का सबसे पुराना कुत्ता बताया गया था।

कुत्तों की अधिकतम आयु आठ से 15 साल के बीच होती है और 20 साल से अधिक जीने वाले कुत्तों का रिकॉर्ड बहुत दुर्लभ है। यह अधिकतर छोटी नस्ल के होते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की मौत Reviewed by on . मैगी इस सप्ताह की शुरुआत में ग्राम्य नगर वार्नाम्बूल के पास मृत मिली थी, वह अपने मालिक ब्रायन मैकलारेन के खेत में मृत पाई गई थी। ब्रायन ने बुधवार को मीडिया को य मैगी इस सप्ताह की शुरुआत में ग्राम्य नगर वार्नाम्बूल के पास मृत मिली थी, वह अपने मालिक ब्रायन मैकलारेन के खेत में मृत पाई गई थी। ब्रायन ने बुधवार को मीडिया को य Rating:
scroll to top