कुआलालंपुर, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशिया एयरलाइंस के लापता हुए विमान एमएच 370 की तलाश के लिए दक्षिणी हिंद महासागर में पहली बार एक ही समय में चार पोतों को लगाया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार पत्र मलेशियन स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बोईंग 777-200 विमान एमएच 370 ने आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में यह लापता हो गया था। विमान में कुल 239 यात्री सवार थे।
अब तक न तो विमान का मलबा मिला है और न ही यात्रियों के शव।
मलेशिया के परिवहन मंत्री लिवो तियंग ने ट्वीट किया, “सभी चार पोतों को एमएच 370 के तलाशी अभियान में लगाया गया है, लेकिन पहली बार एक ही इलाके और एक ही समय में उन्हें तैनात किया गया है।”
गो फिनिक्स, फर्गो इक्विेटर तथा फर्गो डिस्कवरी नामक तीनों पोत टो व्हीकल सिंथेटिक अपरचर सोनार, साइड स्कैन सोनार तथा मल्टी बीम इको साउंडर्स से सुसज्जित हैं।
फर्गो सपोर्टर कॉन्ग्सबर्ग एचयूजीआईएन 4500 ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) से सुसज्जित है।
ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मौसम में गड़बड़ी के कारण तलाशी अभियान में बाधा पहुंची।
जेएसीसी ने कहा कि अब तक 22 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक समुद्र तल में विमान की तलाश की जा चुकी है।