Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » एमएच370 के मलबे की पहचान करेंगे फ्रांस, मलेशिया

एमएच370 के मलबे की पहचान करेंगे फ्रांस, मलेशिया

सिडनी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस और मलेशिया की सरकारों ने पूर्वी अफ्रीकी तट पर मिले विमान के मलबे की जांच करने की प्राथमिक जिम्मेदारी ली है। आस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ट्रस ने सिडनी में बोओ फोरम फॉर एशिया सम्मेलन से अलग कहा, “यकीनन, विमान के इन हिस्सों को बोइंग 777 से जुड़े होने या फिर इसके एमएच370 से संबद्ध होने की जांच की जाएगी।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संदेह है कि दो मीटर लंबा यह विमान का पंख बोइंग 777 का हो सकता है। इसे इस सप्ताह के अंत में जांच के लिए फ्रांस ले जाया जाएगा।

विमान का यह मलबा रियूनियन द्वीप पर मिला है।

उन्होंने कहा, “हम उपग्रह आंकड़ों के लगातार आकलन के आधार पर आश्वस्त हैं कि यह तलाशी क्षेत्र सही है।”

एमएच370 के मलबे की पहचान करेंगे फ्रांस, मलेशिया Reviewed by on . सिडनी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस और मलेशिया की सरकारों ने पूर्वी अफ्रीकी तट पर मिले विमान के मलबे की जांच करने की प्राथमिक जिम्मेदारी ली है। आस्ट्रेलिया के उपप सिडनी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस और मलेशिया की सरकारों ने पूर्वी अफ्रीकी तट पर मिले विमान के मलबे की जांच करने की प्राथमिक जिम्मेदारी ली है। आस्ट्रेलिया के उपप Rating:
scroll to top