बेंगलुरू, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से राहत मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, “तटीय क्षेत्रों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश को छोड़कर दक्षिण और उत्तर के दूरवर्ती क्षेत्रों में कई हिस्सों में सामान्य बारिश रहेगी।”
बेंगलुरू सहित पुराने मैसूर क्षेत्र में बारिश होने का अनुमान है।
यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
राज्य के कई हिस्सों में बारिश थमने से निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिली।
बेंगलुरू के आसपास अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।