Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कांग्रेस ने सीबीआई छापे की निंदा की, केजरीवाल पर निशाना साधा

कांग्रेस ने सीबीआई छापे की निंदा की, केजरीवाल पर निशाना साधा

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय की सीबीआई द्वारा ली गई तलाशी की निंदा की। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत तथाकथित सहकारी संघवाद का यह एक और उदाहरण है। पार्टी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय की सीबीआई द्वारा ली गई तलाशी की निंदा की। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत तथाकथित सहकारी संघवाद का यह एक और उदाहरण है। पार्टी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता भी मौजूदा सरकार के अधीन जांच एजेंसी द्वारा निशाना बनाए गए हैं।

सिंघवी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “सहकारी संघवाद के तहत इसके पहले इतनी हद कभी नहीं हुई।” जबकि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने सरकार के सहकारी संघवाद के तहत काम करने की बात करते हैं।

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला के आवास की केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान तलाशी ली, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आवास की तलाशी उस समय ली गई, जब उनकी बेटी की शादी थी, और केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को एक कार्यक्रम के लिए एक बार निमंत्रण दिया गया, फिर मना कर दिया गया।

सिंघवी ने कहा, “संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपमानित करने के लिए अपनाए गए ये तरीके ठीक नहीं हैं।”

सिंघवी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके कामकाज में पाखंड है।

कांग्रेस ने सीबीआई छापे की निंदा की, केजरीवाल पर निशाना साधा Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय की सीबीआई द्वारा ली गई तलाशी की निंदा क नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय की सीबीआई द्वारा ली गई तलाशी की निंदा क Rating:
scroll to top