एडिलेड, 6 फरवरी (आईएएनएस)। चोट से उबर रहे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करता है कि वह पूरी क्षमता के साथ क्षेत्ररक्षण कर पाते हैं या नहीं।
क्लार्क के अनुसार गुरुवार को बांग्लादेश एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उन्होंने कम से कम 25 ओवर मैदान पर क्षेत्ररक्षण करने का लक्ष्य रखा था। ब्रिस्बेन में हुए मैच के दौरान हालांकि क्लार्क 32 ओवरों तक मैदान पर रहे।
करीब आठ हफ्ते पहले हैम्स्ट्रिंग के हुए ऑपरेशन के बाद क्लार्क ने आस्ट्रेलिया एकादश की ओर से खेलते हुए क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ दो ओवरों की गेंदबाजी की भी और अपने दूसरे अभ्यास मैच में 34 रन भी बनाए।
क्लार्क ने कहा कि क्षेत्ररक्षण के दौरान स्लिप में लिए गए कैच से उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि हुई।
गौरतलब है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने विश्व कप टीम में शामिल किए गए क्लार्क को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया है। इस दिन आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के साथ टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलना है।
क्लार्क ने कहा है कि वह अभी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन तय सीमा से पहले वह अपनी फिटनेस हासिल करने में कामयाब होंगे।